टीडी महिला कालेज में लगे पुस्तक मेले का हुआ समापन
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_294.html
जौनपुर।
वाणी प्रकाशन द्वारा लगाये गये पुस्तक मेले का शनिवार को समाप्त हो गया।
नगर के तिलकधारी महिला महाविद्यालय के सभागार में आयोजित मेले में जनपद के
अलावा सुदूर क्षेत्रों से भी पुस्तक प्रेमी आये जहां सभी ने खरीददारी की।
इस मौके पर जनपद हिन्दी साहित्य सम्मेलन के प्रधानमंत्री डा. अजय विक्रम
सिंह ने कहा कि वाणी प्रकाशन द्वारा आयोजित यह मेला जनपद के समस्त साहित्य
प्रेमियों के लिये आकर्षण का केन्द्र रहा। स्टालों पर लगी पुस्तक रोचक व
ज्ञानवर्धन हैं। इसी क्रम में महाविद्यालय की प्रवक्ता डा. मधुलिका सिंह ने
कहा कि इस मेले में साहित्य में स्थापित रचनाकारों के साथ स्त्री विमर्श
सहित अन्य विषयों से सम्बन्धित उच्च कोटि की सामग्री देखने को मिली।
प्राचार्य डा. वंदना सिंह ने कहा कि हम आशा करते हैं कि वाणी प्रकाशन पुनः
इस मेले को भविष्य में लगाये। इस अवसर पर डा. विभा, डा. चित्रलेखा सिंह,
नीलम, राकेश बिन्द, विशाखा, दीक्षा, सोनम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त
में डा. मधुलिका सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।