कलह से विवाहिता आग लगाकर झुलसी
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_251.html
जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के भंगेरी गावँ निवासी एक विवाहिता ने आग लगा कर अपनी इहलीला समाप्त करनी चाही , घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है , झुलसी महिला का इलाज भदोही के निजी अस्पताल में चल रहा है । बताते हैं कि शनिवार की देर शाम 26 वर्षीया निषा सिंह पत्नी रंजीत सिंह खाना बना रही थी, अचानक परिवार के लोगो को उसकी चीख पुकार सुनी परिजन उस समय घर के बाहर बैठे थी आवाज सुन जब लोग घर मे भागे तो देखा कि निशा आग की लापटो में घिरी थी आनन फानन में परिजनों ने आग बुझा के निशा को इलाज के लिए भदोही के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहाँ उसकी स्थिति सामान्य है , घटना के समय उसके पति और सास ससुर घर के बाहर मौजूद थी , विवाहिता का मायका सुरेरी थाना के कसेरू गावँ में है , इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष रामपुर सुनीलदत्त ने बताया कि महिला की हालत सामान्य है घटना के सम्बंध में मायके से कोई तहरीर नही मिली है।