दिनदहाड़े महिला के गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर ले भागे बदमाश
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_215.html
जौनपुर। बदलापुर नगर के इंदिरा चौक पर शनिवार को बाइक सवार दो बदमाश
दिनदहाड़े महिला के गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर ले भागे। पुलिस ने घटना
की जानकारी के बाद बदमाशों की धर-पकड़ के लिए भाग-दौड़ की लेकिन उनका कोई
सुराग नहीं पा सकी। चेन स्नै¨चग की बढ़ती घटनाओं से महिलाएं खौफजदा हो गई
हैं।
घनश्यामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत भटेहरा गांव की मालती शर्मा अपने पौत्र के साथ में एक निजी चिकित्सालय पर दवा लेने आई थीं। दवा लेकर इंदिरा चौक के पास पहुंची तो सामने से बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन छीन ली और महराजगंज की तरफ भाग गए। मालती शर्मा ने तुरंत थाने में सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर बदमाशों का हुलिया आदि पूछने के बाद घंटों भाग-दौड़ करती रही लेकिन बदमाशों की परछाईं तक भी नहीं पहुंच पाई। पीड़िता के अनुसार चेन की कीमत लगभग तीस हजार रुपये होगी। शुक्रवार को भी एक महिला के गले से स्नेचरों ने चेन खींच ली थी। तीन दिन पहले भी थाने के सामने निशा मौर्या के कान का झुमका बाइक सवार बदमाश छीनकर भाग गए थे। छिनैती की बढ़ती घटनाओं से खौफजदा महिलाएं घर से बाहर निकलने में भी डरने लगी हैं।
घनश्यामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत भटेहरा गांव की मालती शर्मा अपने पौत्र के साथ में एक निजी चिकित्सालय पर दवा लेने आई थीं। दवा लेकर इंदिरा चौक के पास पहुंची तो सामने से बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन छीन ली और महराजगंज की तरफ भाग गए। मालती शर्मा ने तुरंत थाने में सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर बदमाशों का हुलिया आदि पूछने के बाद घंटों भाग-दौड़ करती रही लेकिन बदमाशों की परछाईं तक भी नहीं पहुंच पाई। पीड़िता के अनुसार चेन की कीमत लगभग तीस हजार रुपये होगी। शुक्रवार को भी एक महिला के गले से स्नेचरों ने चेन खींच ली थी। तीन दिन पहले भी थाने के सामने निशा मौर्या के कान का झुमका बाइक सवार बदमाश छीनकर भाग गए थे। छिनैती की बढ़ती घटनाओं से खौफजदा महिलाएं घर से बाहर निकलने में भी डरने लगी हैं।