पारदर्शी किसान सेवा योजना से किसानों की हो रही समृद्धि : डा. रमेश चंद्र यादव

जौनपुर : भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा सन 2022 तक किसानों की आय दो गुना करने के संकल्प को लेकर कृषि विभाग के माध्यम से तमाम कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार से चार दिवसीय किसान पाठशाला द्वितीय चरण कार्यक्रम जिले की समस्त 218 न्यायपंचायतो में एक साथ आयोजित कर लगभग 18730 कृषकों को रवी फसलों की वेहतर उत्पादन वाली तकनीकीयो एवं लाभकारी कृषि योजनाओं से विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया गया।
   उप परियोजना निदेशक ( आत्मा ) डा. रमेश चंद्र यादव ने करंजाकला विकास खण्ड के जूनियर विद्यालय भैसनी में आयोजित दूसरे चरण की किसान पाठशाला के उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान पारदर्शी किसान सेवा योजना के तहत पंजीकरण कराए और कृषि निवेशों आदि की घर बैठे प्रगति सुलभ की जानकारी के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर uppardarshikisan App टाईप कर अपने मोबाइल में डाऊनलोड कर सुविधा का लाभ उठा सकते है।                   उन्होंने किसानों को रवी की मुख्य फसले , उन्नति शील प्रजातियों एवं प्रभावी विन्दु , कृषि वानिकी , पारदर्शी किसान सेवा योजना , मोबाइल एप तथा डीबीटी आदि योजनाओं की जानकारी दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान शम्भूनाथ चौरसिया तथा संचालन एडीओ एजी सुरेन्द्र राय ने किया। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर प्रेमचंद पाल जिला वित्तीय सलाहकार सीबी मिश्र आदि मौजूद रहे।
   इसी तरह उप कृषि निदेशक जय प्रकाश ने धर्मापुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कौआपार में किसान पाठशाला का निरीक्षण किया तथा किसानों की आय दूनी करने वाली तकनीकीयो एवं योजनाओं से किसानों को जागरूक किया।इसी प्रकार भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम डा. ओंकार सिंह मछलीशहर , द्वितीय विनोद यादव बदलापुर , जिला कृषि अधिकारी अमित चौवे ने केराकत, जिलाकृषि रक्षा अधिकारी राजेश राय ने मुफ्तीगंज क्षेत्र में आयोजित किसान पाठशालाओं का निरीक्षण किया तथा  किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन वाली तकनीकीयो एवं योजनाओं की जानकारी दिया।

Related

news 8186418598171134795

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item