भूलेख में गड़बड़ी का प्रकरण हुआ गंभीर

जौनपुर।कलक्ट्रेट माल अभिलेखागार स्थित संचित भूचित्र ग्राम कुल्हनामऊ में गड़बड़ी किए जाने का मामला खासा गंभीर होता जा रहा है। इस फर्जीवाड़े के विरोध में पिछले तीन दिनों से कलक्टे्रट के अधिवक्ता कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर चल रहे हैं। इससे वादकारियों को खासी परेशानी खड़ी हो गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम अरविन्द बंगारी मलप्पा ने शनिवार को बार संघ के पदाधिकारियों को बुलाकर वार्ता की।
बैठक में कलक्ट्रेट अधिवक्ता समिति के  अध्यक्ष जगत नारायण तिवारी,
महामंत्री वृजेश कुमार यादव, कृष्ण नारायण पाठक, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, महेन्द्र प्रताप सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह, जयंती प्रसाद मिश्र, नजर हसन
के बीच घंटों देर तक वार्ता की। इस दौरान कलक्टे्रट के अधिवक्ता आनंद मिश्र के प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का भरोसा दिया।
जिसमें वकीलों ने उन्हें बताया कि कुल्हनामऊ के नक्शा में आ.नं 584 के आकृति को खुरचकर नक्शे में कूट रचना करते हुए आ.नं. 585 में मिला दिया गया है। प्रभारी माल अभिलेखागार/सीआरओ ने नक्शा का अवलोकन कराया। जिला बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी संजय राय ने अपनी रिपोर्ट में दिया कि नक्शा में कूटरचना की गयी है। इस पर जिलाधिकारी श्रीमलप्पा ने अधिवक्ताओं को भरोसा दिया कि मामले में दोषी कर्मियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जायेगी। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं होगी। क्योंकि वकीलों के कार्य बहिष्कार और हड़ताल से कलक्टे्रट के सभी न्यायालयों में कामकाज प्रभावित हो रहा है।

Related

news 9069514913454366588

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item