पुत्र ने वृद्धा मां और बहन को पीटा
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_147.html
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गाँव में एक कलयुगी पुत्र ने अपने ही वृद्ध मां और सगे बहन की बुरी तरह से लाठी व डंडे से पिटाई कर दी ।बताते हैं कि श्याम प्यारी उम्र 75 वर्ष पत्नी मुरली नागर । के चार बेटी और एक बेटा है । जिनके सबकी शादी हो गई हैं । जिनमें एक बेटी आंती अपने मायके मे पुरा परिवार लेकर गुजर - बसर करती है। बताते चलें कि श्याम प्यारी अपने एकलौते पुत्र त्रिभुवन के नाम से अपनी जमीन- जायदाद लिख दी है। और अपने एक झोपड़ी में गुजर बसर करती है।लेकिन आये दिन त्रिभुवन अपनी मां को भद्दी- भद्दी गालियां देता हैं।बतादें की शनिवार की शाम को त्रिभुवन शराब की नशे में अपनी वृद्ध मां और बहन कि बुरी तरह से पिटाई कर दी । वृद्ध मां अपने बेटे की करतुत से तंग आकर थाने में तहरीर दी है । इस घटना से क्षेत्र के लोगों मे कलयुगी बेटे के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।