पुत्र ने वृद्धा मां और बहन को पीटा

  जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गाँव में एक कलयुगी पुत्र ने अपने ही वृद्ध मां और सगे बहन की बुरी तरह से लाठी व डंडे से पिटाई कर दी ।बताते हैं कि श्याम प्यारी उम्र 75 वर्ष पत्नी मुरली नागर । के चार बेटी  और एक बेटा है । जिनके सबकी शादी हो गई हैं । जिनमें एक बेटी आंती अपने मायके मे पुरा परिवार लेकर गुजर - बसर करती है। बताते चलें कि श्याम प्यारी अपने एकलौते पुत्र त्रिभुवन के नाम से अपनी जमीन- जायदाद लिख दी है। और अपने एक झोपड़ी में गुजर बसर करती है।लेकिन आये दिन त्रिभुवन अपनी मां को भद्दी- भद्दी गालियां देता हैं।बतादें की शनिवार की शाम को त्रिभुवन शराब की नशे में अपनी वृद्ध मां और बहन  कि बुरी तरह से पिटाई कर दी । वृद्ध मां अपने बेटे की करतुत से तंग आकर थाने में तहरीर दी है । इस घटना से क्षेत्र के लोगों मे कलयुगी बेटे के  खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।

Related

news 712102597020916713

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item