घटिया नाली निर्माण पर भड़के बाजारवासी
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_142.html
जौनपुर । विकासखण्ड स्थित सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार में लोक निर्माण विभाग द्वारा घटिया नाली निर्माण के चलते स्थानीय लोगों का आक्रोश अब चरम है। शासन द्वारा आवंटित धनराशि का दुरुपयोग और बंदरबाट किस तरह किया जा रहा है जिसका जीता जागता प्रमाण सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार में देखा जा सकता है । सीमेंट का छिड़काव करके केवल देशी बालू के सहारे बनायी जा रही नाली को देखकर आक्रोशित बाजारवासियों ने जमकर प्रदर्शन किया।लोगों ने कहा कि निर्माण कार्य को देखकर भ्रष्टाचार की पोल खुल गयी है। इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करेंगे।इस दौरान प्यारेलाल बिंद, बद्री प्रसाद,डॉ.महेंद्र,मो. अकरम,विनोद,आनन्द सेठ,आशाराम,राधेश्याम, लालता गुप्ता,मो जैद,मो आतिफ आदि तमाम उपस्थित रहे।