पेशन बहाली पर शिक्षकों ने बनाई योजना

जौनपुर। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक शनिवार को मुंगरा बादशाहपुर विकास क्षेत्र के गरियाव न्याय पंचायत में हुई, जिसमें पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 24 दिसंबर को वाराणसी में आयोजित होने वाले धरने को सफल बनाने के लिए आह्वान किया गया। एसोसिएशन के जिला मंत्री संजय कुमार मिश्र ने कहा कि हमें अपना जायज हक पाने के लिए एकजुट होकर अपनी ताकत दिखानी चाहिए। सरकार की असमानता की नीति नहीं चलेगी ।वन नेशन वन पेंशन नीति सरकार को अपनानी होगी ,जो एक बार शपथ लेते हैं ,उन्हें जिंदगी भर पुरानी पेंशन और जो 60 वर्ष तक देश की सेवा करते हैं उन्हें शेयर मार्केट का पेंशन मिल रहा है।यह दोहरी नीति नहीं चलेगी ।बैठक का संचालन कर रहे अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि अपने गलत नीति के कारण अब सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है ।अगर सरकार अभी नहीं चेती तो प्रदेश के लाखों शिक्षक ,कर्मचारी ,किसान ,मजदूर अपने व अपनी आने वाली पीढ़ी के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे ,जरूरत पड़ने पर आर पार की लड़ाई के लिए हम सब तैयार है। बैठक में मौजूद सभी अध्यापकों को धन्यवाद देते हुए कमलेश कुमार उपाध्याय ने कहा कि हमें भारी से भारी संख्या में वाराणसी पहुंच कर सरकार को अपनी ताकत का एहसास कराना होगा। इस अवसर पर लक्ष्मीशंकर यादव, जय प्रकाश मौर्य, सुरेंद्र प्रसाद, आशीष चैरसिया, राकेश यादव, प्रवीण कुमार, अजीत प्रताप सिंह ,अम्बिका प्रसाद यादव , ब्रजभूषण पटेल, नितांत ,सौभाग्य, आदेश पांडे, अल्ताफ हुसैन ,रामजी यादव, सुभाष चंद्र, गिरिजा शंकर यादव, आनंद सिंह, सुजीत प्रताप सिंह ,अनिल मौर्य, चम्पा मौर्य, जीतलाल चैरासिया ,शशि प्रकाश सुशील कुमार ,अच्युत गुप्ता ,अरविंद तिवारी ,मौजूद रहे।

Related

news 346223992986868699

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item