जेल से छूटे पूर्व सांसद उमाकांत
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_122.html
जौनपुर। हाईकोर्ट के आदेश पर जमानत मंजूर होने के बाद जेल से छूटकर लौटते
समय पूर्व सांसद उमाकांत यादव का पिलकिछा तिराहा और स्थानीय चौराहे पर
समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। पूर्व सांसद ने पत्रकारों के सवाल के जवाब
में खुद को निर्दोष बताया। साथ ही न्याय पालिका पर पूर्ण विश्वास जताते
हुए कहा कि उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा। उन्होंने कहाकि जब भी न्यायालय का
आदेश होगा वे उपस्थित होकर प्रक्रिया आगे बढ़ाने में सहयोग करते रहेंगे।
उमाकांत यादव ने कहा कि मैंने सांसद व विधायक के रूप में जनता की काफी सेवा
की है। आगे भी जनसेवा में सदैव तत्पर रहूंगा। स्वागत करने वालों में युवा
नेता दिनेश कांत यादव, रवि कांत यादव, राना यादव, ओम प्रकाश यादव, प्रमोद
यादव, दिनेश यादव, चंद्रसेन यादव, छंगेलाल सोनी, नरेंद्र यादव, लाल बहादुर,
राम मिलन निषाद आदि रहे।