पूविवि के प्रो. मानस ने अखिल भारतीय वाणिज्य संघ के 71वें वार्षिक अधिवेशन में रखी बात
https://www.shirazehind.com/2018/12/71.html
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यावसायिक अर्थशास्त्र विभाग
के प्रोफेसर मानस पाण्डेय ने ओसमानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद में आयोजित
अखिल भारतीय वाणिज्य संघ के 71वें वार्षिक अधिवेशन के आमसभा की अध्यक्षता
की। एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. मानस पाण्डेय ने वाणिज्य संघ के
भारतवर्ष सहित देश के बाहर व्यापार वाणिज्य एवं उद्योग को सुदृढ़ करने एवं
शैक्षणिक शोध को उद्योग जगत के अनुरूप तैयार करने की पैरवी की। इस अवसर पर
संगठन का प्रतिष्ठित शोध ग्रंथ शोध पत्रिका के प्रकाशन पर भी सदस्यों ने
बहुमूल्य सुझाव देते हुये अपना विचार व्यक्त कया। संगठन के 72वें अधिवेशन
को लेकर सदस्यों ने अपनी राय रखी। उक्त अवसर पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के
प्रो. अविनाश पाथर्डीकर एवं प्रो. एचसी पुरोहित ने भी भाग लिया। वार्षिक
अधिवेशन में देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 2000 प्रतिभागी प्रतिभाग किये।