पूर्वांचल स्वदेशी मेला का शुभारम्भ 25 दिसम्बर से
https://www.shirazehind.com/2018/12/25_22.html
जौनपुर।
नगर के बीआरपी इंटर कालेज के मैदान में 25 दिसम्बर से शुरु होने वाले
पूर्वांचल स्वदेशी मेला के लिए शनिवार को भूमि पूजन कर तैयारियां शुरु कर
दी गयी है। कार्यक्रम आयोजक सुशील उपाध्याय ने बताया कि इस मेले की खास बात
यह है कि यहां पर डिजिटल पेमेंट की भी सुविधा रहेगी। इस मेले में गर्म
कपड़ों पर 20 प्रतिशत से 40 प्रतिशत की छूट रहेगी।
श्री
उपाध्याय ने बताया कि मेले में हैण्डलूम एवं हैण्डीक्राफ्ट, सहारनपुर
फर्नीचर, कश्मीरी टॉप, छोटा तंदूर गैस सेवर, चपाती मेकर, फेंगसुई
वास्तुशास्त्र, लेदर बैग, ब्रााण्डेड पैंट-शर्ट, लुधियाना उलन कार्डगन,
एजूकेशन बुक व सीडी, दाल, बाटी, चूरमा, खुरजा कॉकरी, राजस्थानी बैंगल्स,
वैक्यूम क्लीनर ब्लोपेन, टॉवर फेन (बिना पानी का कूलर), बनारसी शिल्क साड़ी,
किचन वेयर, लुधियाना काटन शोक्स, हनीवेल्स, इलेक्ट्रिक तंदूर, पीलकुवा
हैण्डलूम बैडशीट, चंदेरी ड्रेस मटेरियल, राजस्थानी माउथ फेस्नर, राजस्थानी
आचार, हर्बल आयुर्वेद, फिरोजाबाद बैंगल्स, राजस्थानी मोजरी, भदोही का
कारपेट एक्सचेंज, बसंत हैण्ड प्रशर जूसर, फैन्सी स्कर्ट लैगिन्स,
आर्टिफिशियल ज्वेलरी विल्ड्रन्स, राजस्थान का टॉप कुर्ता पटियाला, मल्टी
परपज शोफा कम बेड आदि आकर्षण के केंद्र रहेंगे। साथ ही साथ दिल्ली हॉट
बाजार लेटेस्ट कपड़ों के शानदार ऑफर के साथ 50 से 70 प्रतिशत केवल कुछ दिनों
के लिए रहेगा। इसके अलावा प्लास्टिक मल्टीपरपज कवर, मथुरा चाट, आईस्क्रीम,
पीज्जा, बाम्बे भेल, दही गुपचुप जैसे खाद्य पदार्थों का संग्रह देखने को
मिलेगा। इस मेले में 22 राज्यों से 150 स्टाल लगाये जा रहे हैं। भूमि पूजन
के दौरान राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो प्रभारी हसनैन कमर दीपू, अभिनव तिवारी,
गब्बर, अनिल, जगत, कांग्रेस नेता फैसल हसन तबरेज, आजम जैदी, रिजवान हैदर
राजा, पत्रकार हिम्मत बहादुर सिंह, मेराज अहमद, अंकित जायसवाल, विनोद
शर्मा, राहुल प्रजापति सहित कई लोग मौजूद रहे।