24 को जनपद पहुंचेगी वित्तविहीन शिक्षकों की मुख्यमंत्री निन्दा यात्रा
https://www.shirazehind.com/2018/12/24_22.html
जौनपुर।
मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के
प्रदेश अध्यक्ष व लखनऊ के शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी के साथ
प्रधानाचार्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं बरेली-मुरादाबाद के शिक्षक
विधायक संजय मिश्रा, महिला प्रदेश अध्यक्ष रेनू मिश्रा द्वारा लखनऊ से
निकाली गयी मुख्यमंत्री निन्दा यात्रा 24 दिसम्बर दिन सोमवार को जनपद में
पहुंचेगी। यात्रा के स्वागत की जोरदार तैयारी की जा रही है जिसको लेकर जनपद
सीमा मुंगराबादशाहपुर से लेकर पूरे जिले में होर्डिंग व बैनर लगाये जा रहे
हैं। इस आशय की जानकारी देते हुये माध्यमिक वित्तविहीन प्रधानाचार्य
महासभा के प्रान्तीय प्रधान महासचिव अखिलेश सिंह शनिवार को जनपद के शिक्षक
नेताओं के साथ वित्तविहीन स्कूलों के शिक्षकों, प्रधानाचार्य व प्रबंधकों
के साथ बैठक करके यात्रा के स्वागत को लेकर विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर
राजेश मिश्रा, नन्हकऊ गुप्ता, प्रकाश चन्द पाल, श्यामधर मिश्रा, शरद सिंह,
विकास सिंह, अंकुर दुबे, अमित दुबे, चंदन जायसवाल, विनोद राय सहित तमाम
सम्बन्धित लोगों की उपस्थिति रही।