संजय यादव ने 20 दिसंबर को मऊ में स्वाभिमान रैली को सफल बनाने का किया आह्वान

शाहगंज (जौनपुर)। 20 दिसम्बर को जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय चौहान द्वारा आयोजित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्वाभिमान रैली सफल बनाने के लिए समर्थकों ने ताकत झोंक दी है। रैली को सफल बनाने के लिए रविवार को रोडवेज स्थित अवध प्लाजा होटल पर सपा नेता संजय यादव ने जनवादी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की तथा रैली को सफल बनाने के लिए सुझाव भी दिए। रैली में जाने वाले इच्छुक कार्यकताओं को लाने और छोड़ने की योजना बनाई गई। 
श्री यादव ने बताया सम्राट पृथ्वी राज चौहान जन स्वाभिमान रैली 20 दिसम्बर को रेलवे मैदान मऊ में आयोजित है। जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत करेंगे उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सोच उन जातियों को दोबारा पार्टी से जोड़ने की है, जो 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के बहकावे में आ गये थे। समाजवादी पार्टी गैर-यादव पिछड़ो में कुर्मी, सैनी, मौर्या, कुशवाहा, निषाद, कश्यप, प्रजापति, राजभर, लोध और विश्वकर्मा समेत एक दर्जन से अधिक पिछड़े वर्ग के लोगों को जोड़ने की कोशिश कर रही है। लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की पूरी कोशिश इन जातियों के नेताओं तथा जमीन से जुड़े लोगो को अपने साथ लाने की है।
इस मौके पर जिला महासचिव हिसामुद्दिन, जनवादी पार्टी के जिला महासचिव अनिल चौहान, सूरज चौहान समेत कई लोग मौजदू थे।

Related

news 808371846672623635

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item