स्वास्थ्य के लिए योग जरूरी : डॉ0विजय बहादुर सिंह
https://www.shirazehind.com/2018/12/0.html
जौनपुर। सिकरारा क्षेत्र के भभौरी स्थित माता प्रसाद आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तीन
दिवसीय योग शिविर के शुभारम्भ के अवसर पर छात्र ,छात्राओ को संबोधित करते
हुए विद्यालय के संचालक डॉ0विजय बहादुर सिंह ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने
के लिए योग एक महत्वपूर्ण विधा है ,योग से जहाँ शरीर निरोग होता है वही
आत्मबल में भी बृद्धि होती है ,स्वास्थ्य के ठीक रखने के लिए योग अतिआवश्यक
है ,योग शिविर की संयोजिका प्राचार्या डॉ0सीमा सिंह ने कहा कि ये योग
शिविर तीन दिनों तक चलेगा छात्र छात्राओं के साथ साथ आम जनमानस भी इस शिविर
का लाभ उठा सकते है,शिविर का संचालन योगा ट्रेनर,कृपानिधि यादव,माधुरी
जयसवाल, शैलेश कुमार चतुर्वेदी, ने किया ,योग शिविर में डॉ0 आनंद
सिंह,डॉ0संजय सिंह ,डॉ0नीतू सिंह,विश्वम्भर नाथ सिंह,तिलक राज सिंह,ने भाग
लिया।