रम्बल स्ट्रीप की मांग को लेकर प्रदर्शन

मुफ़्तीगंज (जौनपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुफ़्तीगंज के सामने आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए समाजसेवी अधिवक्ता विकास तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ो स्थानीय लोग मुफ़्तीगंज बाजार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुफ़्तीगंज तक पैदल मार्च करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रांगण में रम्बल स्ट्रीप की मांग को लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किये।इसके साथ ही अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जौनपुर को संबोधित ज्ञापन सीएचसी मुफ़्तीगंज के अधीक्षक डॉ श्रवण कुमार यादव को सौंपा और मांग किया गया की स्वास्थ्य केंद्र के सामने आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए रम्बल स्ट्रीप या ऐसा स्पीड ब्रेकर लगे जो सड़क दुर्घटना को रोक सके।विदित हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुफ़्तीगंज और उसके बगल में ही प्राथमिक विद्यालय, स्टेट हाइवे- 36 से जुडा हुआ है।रोजाना प्राथमिक विद्यालय के बच्चे एव अस्पताल में भारी संख्या में मरीजों एवं उनके तीमारदारों का आना जाना इस रोड से लगा रहता है।स्पीड ब्रेकर न होने की वजह से भर्राटा भरते वाहनों से आए दिन दुर्घटनाए होती रहती है। लेकिन अभी तक इन दुर्घटनाओ को रोकने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाई नहीं की जा सकी है जबकि स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर कई बार सम्बन्धित विभाग से क्षेत्रीय लोगो द्वारा शिकायत किया जा चुका है उसके बाद भी  विभागीय अधिकारीयों द्वारा कोई ठोस कदम अभी तक नही उठाया गया ।उक्त प्रदर्शन में प्रमुख रूप से आलोक राय ,रोहित तिवारी,विपिन तिवारी, मनीष राय, विकाश गौतम ,बृजेश कुमार सिंह, गुड्डू पांडेय, पप्पू यादव, छेदी नागर, रामजनम नागर, चुनमुन रॉय ,दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा,दिनेश मौर्य, धीरज विश्वकर्मा, अनिल यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related

news 1018713270264058364

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item