दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में दो घायल
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_864.html
जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के बासापुर
गाँव के पास नेवढ़िया मडियांहू मार्ग पर मंगलवार की देर शाम दो मोटरसाइकिलों
की आमने सामने से जोरदार टक्कर होने से दो युवक घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम बासापुर गाँव के पास
नेवढ़िया मडियाहू मार्ग पर तेज रफ्तार होने के कारण आमने सामने से दो
मोटरसाइकल के भिड़न्त में दो युवक घायल हो गए जिसमें रोहित प्रजापति 18
वर्ष पुत्र साहबलाल प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गये। और वही दूसरा घायल
आकाश मिश्र 25 वर्ष पुत्र धर्मेंद्र मिश्र को हल्की चोटें आई है। रोहित को
स्थानीय लोगो ने एक निजी अस्पताल ले गए जहाँ रोहित के कान से खून निकलने और
खून की उल्टी होने के कारण हालत नाजुक देख बेहतर उपचार के लिए वाराणसी के
लिए रेफर कर दिया। रोहित की हालात अब भी नाजुक बनी हुई है। इस संदर्भ में
थानाध्यक्ष नेवढ़िया बंश बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की कोई सूचना नही
हैं।