माऊन्ट लिट्रा जी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

जौनपुर। माऊन्ट लिट्रा जी स्कूल फतेहगंज मे आज बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे स्कूल  के बच्चों ने बढ चढकर भाग लिया।बाल दिवस के अवसर जनपद के प़ख्यात चिकित्सक शकुंतला यादव एवं  बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राम अवध यादवने पूरी डाक्टरों की टीम लेकर बच्चों का हेल्थ चेकअप किया तथा वच्चों एव शिक्षकों को सम्वोधित करते हुए डॉक्टर राम अवघ यादव ने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर आज विश्व के सभी देश जागरूक है आप लोग भी अपने स्वास्थ्य के प़ति हमेशा जागरूक रहे ।इस अवसर विदालय के निदेशक अरबिंद सिंह एवं विख्यात सिंह चिकित्सीय टीम का स्वागत करते हुए कहा कि जनपद का एक मात्र विद्यालय है , जो अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूक है चिकित्सक श्रीमती शकुंतला यादव  एव बाल रोग विशेषज्ञ राम अवध यादव  द्वारा  समय समय पर बच्चों का हेल्थ चेकअप कर उनके स्वास्थ्य के प़ति जो जागरूक किया जाता है ,उसके लिए विद्यालय परिवार उनका आभारी रहेगा।इसके उपरांत बाल दिवस के महत्व प़काश डालते हुए विद्यालय के प़धानाचार्य श्रीमती प़तीक्षा सिंह ने कहा कि बच्चों को किसी भी मजबूत राष्ट्र के नीव की ईट माना जाता है। बच्चे छोटे होते है लेकिन राष्ट्र मे सकारात्मक परिवर्तन की क्षमता रखते है, बच्चे आने वाले कल के जिम्मेदार नागरिक है क्योंकि देश का विकास आने वाले वच्चों के हाथ मे है वाल दिवस उत्सव परिवार. समाज और देश मे बच्चों के महत्व को याद दिलाता है।आज के दिन यानि 14 नवम्बर को प़धानमन्त्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी का जन्मदिन हैं नेहरु जी का बच्चों से वहुत अधिक लगाव था इसलिए बच्चे उनको चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे।इस अवसर विद्यालय की शिक्षिका शक्ति राय सारिका सिंह अर्चना पाण्डेय ने बाल  दिवस के वारे वताया।इस अवसर पर बिदालय मे बिभिन्न प़कार के खेलकूद निबंध एव तमाम उतस्वो का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।इस अवसर पर विद्यालय के उप प़धानाचार्य श्रीमती श्वेता मिश्रा ने पर्यावरण संरक्षण हेतु विद्यालय सभी कक्षाओं के छात्रों को हरे पेडों का आवटन किया गया ।बच्चों ने शपथ लिया कि पर्यावरण संरक्षण हेतु हम सभी लोग  प़ति दिन पेड़ का देखभाल करूंगा और पर्यावरण को संरक्षित कर लोगो को स्वास्थ्य के प़ति जागरूक करूगा ।एडमिन ग़ुप के हर्ष सिंह कविता पाठक कंचन अभिनव आनंद सिंह एव विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकाए उपस्थित थी।

Related

news 3445252952850120883

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item