कई थानेदार किए गए इधर से उधर

जौनपुर।  एसपी  ने बुधवार को फिर फेर बदल किया। उन्होंने एस ओ सरपतहां भैया शिव प्रसाद सिंह  का तबादला कर उन्हें प्रभारी खुटहन की जिम्मेदारी दी, जबकि खुटहन के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार को प्रभारी निरीक्षक बरसठी, बरसठी के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रसाद को प्रभारी निरीक्षक सरपतहां तैनात किया गया है। इसी तरह थानाध्यक्ष सुरेरी पन्नेलाल को पवारा और थानाध्यक्ष पवारा वीरेंद्र कुमार वर्मा को सुरेरी का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा एसपी ने पुलिस लाइन से उप निरीक्षक आम नारायण सिंह  को वरिष्ठ उप निरीक्षक खुटहन तो पूर्व यूपी-100 से उप निरीक्षक हरि प्रकाश यादव को वरिष्ठ उप निरीक्षक शहर कोतवाली के रूप में तैनात किया है। खुटहन थाना प्रभारी के मामले को एक पखवारे पहले मारपीट की घटना में हुई कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है। उस मामले में सत्ता पक्षा के दिग्गजों ने काफी हस्त्क्षेप किया था। इसके अलावा बढतीं चोरियां व अन्य कार्यशैली की भी शिकायत थी।

Related

news 6162109658698827342

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item