किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील में प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_725.html
बदलापुर /जौनपुर।तहसील में किसानों की समस्याओं को लेकर अब राजनितिक पार्टियों के साथ साथ संगठनों ने भी अपनी आवाजें बुलन्द करना शुरू कर दी है।मंगलवार को आल इंडिया कृषक-खेत मजदूर संगठन ने किसानों की समस्याओं को लेकर सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपने चार बिंदुओं की मांग पत्रक समाधान दिवस प्रभारी को सौंपा। कृषक खेत मजदूर संगठन ने अपने पत्रक में मांग की है कि आवारा पशुओं तथा जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा की जाय, सभी नहरों में हेड से लेकर टेल तक पानी तत्काल पहुँचाया जाय,भैस बकरी आदि पशुओं की चोरी पर प्रतिबंध लगाया जाय।रासायनिक उर्वरक बीज कीट नाशक दवाएं किसानों को सस्ते दर पर समय पर उपलब्ध कराया जाय।इस मौके पर बदलापुर यूनिट आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के श्रीपति सिंह,हीरालाल गुप्ता,राजाराम मौर्य,सन्तोष कुमार,पन्नालाल सहित संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।रोज लगने वाले जाम से हैं परेशान शहरवासी