आरपीएफ ने दो जेबकतरों को किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_717.html
जौनपुर।
अपराध और अपराधियों पर रोकथाम अभियान के तहत आरपीएफ थाना प्रभारी रणजीत
कुमार श्रीवास्तव ने जौनपुर जंक्शन के टिकट घर से दो शातिर जेबकतरों को
गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरपीएफ प्रभारी रणजीत कुमार श्रीवास्तव
कांस्टेबल सुशील कुमार यादव व तूफान अली के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे।
इसी दौरान उन्होंने टिकट घर से दो शातिर जेबकतरों को पकड़ लिया। पकड़े गए
अभियुक्तों में शाबू 20 वर्ष पुत्र फूल हसन निवासी पटवाई जिला रामपुर और
हसिया पुत्र शेर मोहम्मद निवासी शाहपुर मजरा गनीनगर थाना भोजपुर जनपद
मुरादाबाद है। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज कर चालान न्यायालय
भेज दिया।