हत्याकर युवक का शव को खेत मे फेंका
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_678.html
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के गजेन्द्रपुर गॉव में पुर्नवासी पुत्र मोहन खरवार 22 वर्ष की बेरहमी से हत्याकर शव को खेत मे फेंक दिया गया, हत्या से गाँव में सनसनी फैल गयी, मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया । हत्यारों ने लाश को शिव मंदिर के पश्चिमी छोर के एक खाली पड़े खेत मे फेंका। परिवार वालों का कहना है कि बेटे की हत्या की गई है, शाम को पिता के साथ खाना खाकर निकला इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा सुबह होने पर एक लड़के ने देखा कि एक युवक का शव देखा, पास जाकर देखा ते पहचान गाँव का ही व्यक्ति था। वहा सूचना मृतक के घर दिया, जब पिता ने मंदिर के पास जाकर देखा तो लड़के की शव देखकर पिता वही पर अचेत हो गये, गाँव वालों ने पिता को घर पहुंाया घर पर कोहाराम सा मच गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने षव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के लिय भेज दिया और जांच के लिए जुटी हुई है।