जाम के झाम से निबटने मे ट्रैफिक पुलिस फेल
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_674.html
जौनपुर। व्यापार मंडल कल्याण समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने रोज लगने वाले शहर में जाम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने बताया कि यातायात पखवारा चल रहा है लेकिन ऐसे में भी शहर में यातायात की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त नहीं हो सकी है प्रशासन ने लाख कोशिश करके एकल दिशा प्रणाली पर शहर में लगने वाले जाम से निजात दिलाने की भरसक कोशिश की है लेकिन रोज लगने वाले जाम ने उनकी सारी कोशिशों पर पानी फेर दिया है, स्कूलों में पढ़ने वाले छोटे -छोटे मासूम बच्चो के जब स्कूलों की बसे जाम में फंसती हैं तो सब का चेहरा उतर जाता है ,और मासूम मासूम बच्चे घर जल्दी पहुंचने के इंतजार में घंटों जाम में फंसे रहते हैं। उन्होंने बताया कि समस्त स्कूलों के लगभग सेकड़ो से अधिक बसे व अन्य चार पहिया वाहन जब शहर में बच्चों को छोड़ने निकलते हैं तो सभी सड़कों पर जाम लग जाता है कई वर्षों से लगने वाले शहर के जाम से प्रशासन निजात नहीं दिला पा रहा है वही अधिकारी दावे तो बहुत लंबे लंबे करते हैं लेकिन कोई ट्रैफिक प्लान सही से नहीं बन पा रहा है। श्री हुसैन ने कहा कि जाम की समस्या को लेकर प्रशासन को जल्द से जल्द कोई सही व ठोस कदम उठाना चाहिए जिससे कि शहर के लोग इस जाम से निजात पा सके और अपने रोजाना के काम में सही समय से पहुंच सकें।