पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव, विधायक हरेंद्र सिंह समेत कई माननीयों के मुकदमें से जुड़ी पत्रावली भेजी गई प्रयागराज
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_636.html
बता दें कि विधायक हरेंद्र सिंह व अन्य के खिलाफ लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित विद्युत केंद्र में तोड़फोड़ करने के अलावा कोतवाली थाना क्षेत्र के ओलंदगंज में पी चिदंबरम का पुतला फूंकने का मामला सीजेएम कोर्ट में विचाराधीन था। विधायक व पूर्व सांसद पारसनाथ यादव व अन्य पर कलेक्ट्रेट में पुलिस बल पर पथराव करने व बलवा के आरोप की पत्रावली विचाराधीन थी। इनके अलावा अन्य वर्तमान व पूर्व एमपी एमएलए से संबंधित पत्रावली भी कोर्ट में चल रही थी जिसमें पूर्व सांसद उमाकांत यादव की गैंगस्टर एक्ट, सिपाही हत्याकांड आदि पत्रावली व पूर्व सांसद धनंजय सिंह के गैंगस्टर, केराकत के बेलांव दोहरा हत्याकांड आदि पत्रावलियां इलाहाबाद की स्पेशल कोर्ट में भेजी जा चुकी है और उनका विचारण वहां चल रहा है। एमपी-एमएलए पर चल रही ढाई दर्जन पत्रावलियांमाननीयों के मुकदमें से जुड़ी पत्रावली भेजी गई प्रयागराज भेजी जा चुकी हैं।