उपजिलाधिकारी ने मरीजों को बांटा फल
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_603.html
मछलीशहर,जौनपुर। लेखपाल
स्थापना दिवस के 57 वर्ष पूर्ण होने पर लेखपाल संघ की तरफ से उपजिलाधिकारी
जेएन सचान व तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्र ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में
भर्ती मरीजों को फल वितरण किया।इस दौरान उन्होंने मरीजों से खान पान सहित
सुबिधाओं के विषय मे जानकारी ली।बताते है कि लेखपाल के 57 वे स्थापना दिवस
के अवसर पर उपजिलाधिकारी जेएन सचान एंव तहसीलदार कौशलेन्द्र कुमार मिश्रा
ने सभी लेखपालो को बधाई दी।जिसके बाद सभी लेखपालो ने इस खुशी के अवसर पर
मरीजो को फल वितरण करने का निर्णय लेते हुए अधिकारियों से बताई।जिसके बाद
उपजिलाधिकारी एंव तहसीलदार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुचकर मरीजो
को फल वितरण किया एंव इलाज के बारे में मरीजो से बातचीत किये।इस दौरान डॉ
आरपी विश्वकर्मा, नगर लेखपाल प्रमोद श्रीवास्तव, मनोज तिवारी, लालचंद
श्रीवास्तव वीरेंद्र चौधरी, शकुंतला सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।