घटिया किस्म के बीजों की बिक्री धड़ल्ले से
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_486.html
जौनपुर । एक तरफ सरकार किसानों की आमदनी दुगुना करने के प्रयास में करोड़ो रुपया पानी की तरह बहा एड़ी चोटी का पसीना एक कर रही है। वही दूसरी तरफ जिले भर में कुकुरमुत्ते की तरह फैले बीज भंडार की दुकानें सरकार के मंसूबे को धता बताते हुए किसानों से ही खरीदी हुयी फसलों को बोरियों एवं पैकेटों में रात के अँधेरे में पैकिंग कर किसानों को प्रमाणित बता मुहमांगी रकम कमाँ रहे हैं।अगर देखा जाय तो ऐसे दुकानदारों के पास बीज भंडार खोलने का कोई अधिकृत प्रमाणपत्र भी नही है।सरकार की किसानों के प्रति सहानुभूति को कृषि विभाग की नजरंदाजी एवं लापरवाही के चलते ये व्यवसायी किसानों के साथ साथ सरकार के आँखों में धूल झोंक कर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं।बताते चलें कि इन बीज भंडारों पर अगर कार्यवाही नहीं हुयी तो किसानों की आमदनी दुगुना करने का प्रयास सरकार का विफल सिद्ध होगा। बदलापुर कस्बे में सड़क से लेकर गलियों में आकर्षक बैनरों एवं पोस्टरों के माध्यम से बीज भंडार की पच्चीसों दुकाने संचालित की जा रही है।ये दुकानें घटिया बीजों को प्रमाणित बीज बता किसानों के आँखों में धूल झोंक रहे हैं।जिससे किसानों के खेतों में पैदावार दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है।