श्री संकट मोचन संगठन ने गोपी घाट पर की समुचित व्यवस्था
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_419.html
जौनपुर।
धार्मिक संस्था श्री संकट मोचन संगठन के बैनर तले गोपी घाट पर डाला छठ पर
आये पूजनार्थियों के लिये पूरी व्यवस्था की गयी थी। संगठन के पदाधिकारियों व
कार्यकर्ताओं ने जहां गोमती नदी में बैरिकेटिंग किया था, वहीं नदी के
किनारे समुचित प्रकाश की भी व्यवस्था की गयी थी। साथ ही नाव पर सवार
गोताखोर बराबर चक्रमण करते नजर आये। इसके अलावा ध्वनि विस्तारक यंत्र के
माध्यम से पूरे मेले का संचालन करने के साथ ही निःशुल्क दूध एवं चाय की भी
व्यवस्था की गयी थी। समाजसेवी सूरज निषाद के नेतृत्व मंे पूजनार्थियों की
सेवा करने वालों में डा. कमलेश निषाद, सूर्य नारायण पण्डा, मुकेश
श्रीवास्तव, प्रदीप तिवारी, उमेश यादव, रितेश जायसवाल साधु, मुन्ना निषाद,
धीरज कुमार, मनोज निषाद, राकेश निषाद, बलराम निषाद, पूर्व सभासद लक्ष्मण
बेनवंशी, अरविन्द निषाद, राजू गुप्ता, रिंकू सेठ, अखिलेश निषाद, चन्दन
निषाद, अजय निषाद, राम विलास निषाद, भोला निषाद, संतोष गुप्ता, रवि निषाद,
पिण्टू निषाद, राजू प्रजापति, पुल्लू निषाद सहित तमाम लोग लगे हुये थे।