कुए मे कुदकर युवती ने दी जान
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_352.html
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली के कल्यानपुर गांव मंगलवार अपराह्न
तीन बजे एक युवती ने कुए मे कुद कर जान दे दी मौके पर पहुचे परिजन कुए से
निकाल मछलीशहर इलाज के लिए ले गये जहा चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया
परिजन पुलिस को सुचना दिये बगैर शव का अन्तिम सस्कार कर दिया
कल्यानपुर गांव निवासी दिनेश शर्मा की पुत्री रुबी 18 वर्ष मंगलवार अपराह्न तीन बजे घर के कुछ दुरी पर स्थिति एक कुए मे कुद कर जान दे दी ग्रामीणो के मुताबिक युवती के कुऐ मे कुदने की सुचना पर पहुचे परिजन व ग्रामीण ने शव को निकाल कर इलाज के लिए मछलीशहर ले गये जहा चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया तो परिजन शव घर लेकर आये और पुलिस को सुचना दिये बगैर शव कीअन्तेष्टी कर दी | परिजनो के मुताबिक युवती मानसिक रुप से अस्वस्थ चल रही थी
कल्यानपुर गांव निवासी दिनेश शर्मा की पुत्री रुबी 18 वर्ष मंगलवार अपराह्न तीन बजे घर के कुछ दुरी पर स्थिति एक कुए मे कुद कर जान दे दी ग्रामीणो के मुताबिक युवती के कुऐ मे कुदने की सुचना पर पहुचे परिजन व ग्रामीण ने शव को निकाल कर इलाज के लिए मछलीशहर ले गये जहा चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया तो परिजन शव घर लेकर आये और पुलिस को सुचना दिये बगैर शव कीअन्तेष्टी कर दी | परिजनो के मुताबिक युवती मानसिक रुप से अस्वस्थ चल रही थी