जन जागरूकता रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_315.html
जौनपुर। विश्व
मधुमेह दिवस के अवसर पर आज जनपद में विभिन्न कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग
द्वारा आयोजित किए गए। सुबह 10.00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी
अरविंद मलप्पा बंगारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर विशाल जन जागरूकता रैली का
शुभारंभ किया गया। जिसमें इंडियन पैरा मेडिकल कॉलेज, कुंवर हरिवंश सिंह
पैरामेडिकल कॉलेज, एनसीसी कैडेट, 98 यू0पी0 बटालियन, टी.डी. कालेज के
छात्र/छात्राएं एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा
प्रतिभाग किया गया। रैली कलेक्ट्रेट परिसर से अंबेडकर तिराहा होते हुए
टी.वी. चिकित्सालय में समाप्त हुई।
सुबह
11.30 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर में निःशुल्क शुगर एवं ब्लड प्रेशर की
जांच हेतु शिविर लगाकर अधिवक्ताओं एवं न्यायालय के कर्मचारियों/अधिकारियों
का जांच किया गया, जिसमें लगभग 900 व्यक्तियों का निःशुल्क शुगर, ब्लड
प्रेशर की जांच की गई। जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं
अन्य न्यायाधीशों द्वारा जांच कराई गई। 2.00 बजे से विश्व मधुमेह दिवस के
अवसर पर दीवानी बार भवन में गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य
चिकित्सा अधिकारी डा. रामजी पांडेय द्वारा मधुमेह होने का कारण/बचाओ तथा
उससे होने वाली हानियां के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। डा0 जे.पी.
त्रिपाठी द्वारा मधुमेह के कारणों एवं रोकथाम के बारे में चर्चा करते हुए
कहा कि खानपान में सुधार से शुगर होने से बचाव किया जा सकता है।
उक्त
गोष्टी में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोकेश वरुण, नोडल अधिकारी
एन.सी.डी. आर.एस. कुशवाहा, बार काउंसिल अध्यक्ष बैजनाथ पाठक, महामंत्री
बरसातुराम सरोज द्वारा विचार व्यक्त किया गया। गोष्ठी का संचालन डा. एस.के.
यादव द्वारा किया गया।
इस
अवसर पर उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर.एस. कुशवाहा, जिला कार्यक्रम
प्रबन्धक एनएचएम सत्यव्रत त्रिपाठी, डा. आईएन तिवारी, अजय सिंह, देवेन्द्र
यादव, जय प्रकाश गुप्ता, अनिमेश कुमार सिंह, द्रेवेन्द्र प्रसाद यादव,
विकास कुमार सिंह, किरन दुबे, सतीश पटेल, अभिषेक आदि स्टाफ उपस्थित रहे।
गोष्ठी में अधिवक्ताओं एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं एन.सी.डी. सेल क्लीनिक के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।