बेटियों को शिक्षित बनाने पर ही देश का विकास सम्भव : सीमा द्विवेदी

मछलीशहर,जौनपुर।समाज के सभी लोगो को बेटे एवं बेटियों के बीच मतभेद को भुलाकर अपने बच्चों को शिक्षित बनाने के साथ साथ हर क्षेत्र में निपुण बनाने के आगे आना चाहिए ताकि देश एंव समाज को नई दिशा मिलने के साथ साथ देश को विश्व मे प्रथम स्थान मिल सके उक्त बातें सुजानगंज में संचालित जे पी इंटरनेशल स्कूल में बाल दिवस पर आयोजित बाल मेले में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी ने कही। उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं होती उनमें उन्हें निखारने की जरूरत होती है अध्यापक बच्चों को उचित मार्गदर्शन दें तो बच्चों में सफलता पाने की होड़ लगी रहती है।देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की चर्चा करते हुए कहा कि वे बच्चों से बहुत प्रेम करते थे जिसके कारण बच्चे उन्हे चाचा नेहरू कहते थे और  उनका जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है अध्यापकों को बच्चों से प्यार करना चाहिए ना कि डराना चाहिए जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि जगती है स्कूल में बाल मेला आयोजित किया गया था जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाई गई थी जिसमें नाना प्रकार के व्यंजन के अलावा स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल,न्यायालय घर एवं मंदिर के चित्र नक्शे बंगले,ताजमहल जेसीबी आदि की अदभुद तस्बीर बना कर लोगो का दिल जीत लिया।इस कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि पूर्व  आयकर आयुक्त गौरी शंकर सिंह बच्चों के सामग्रियों का अवलोकन किया जिसमें मुख्यातिथि के कर कमलों द्वारा बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम स्थान आलिया अंसारी और संस्कार को मिला द्वितीय स्थान उत्कर्ष को और तृतीय स्थान शिवांश को मिला । इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसमें देश भक्ति गीत एवं राष्ट्रभक्ति गीत दहेज गीत बाल विवाह आदि का मंचन किया गया । इस अवसर पर शेष धर शुक्ल, मुन्ना मिश्र, भोलानाथ तिवारी, इंद्र प्रकाश तिवारी,डॉ विनय कुमार त्रिपाठी, जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जय प्रकाश तिवारी एवं  प्रधानाचार्या निशा किरण उपाध्याय ने हुए आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 4889175649041527627

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item