ट्रेन से युवक का हाथ कटा
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_220.html
जौनपुर। केराकत तहसील केराकत हाल्ट पर ट्रेन से युवक का हाथ कट जाने से सनसनी फैल गई । बताते है कि 30 वर्षीय गया प्रशाद उर्फ रिंकू पुत्र जयशंकर पाठक निवासी ग्राम नरहन (लुत्त्तिपुर) दिल्ली से रहतें थे। वे घर पर दिल्ली से सुहेलदेव एक्सप्रेस से आ रहे थे के गाड़ी के बोगी में आगे की तरफ खड़े होने पर केराकत हॉल्ट पर गिर पड़े। गिरने से उसकी जान तो बच गई पर एक हाथ उन्हें गवाना पड़ा आनन-फानन में और लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत भर्ती कराया जहां स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया ।