पत्नी से अवैध संबंध के चलते सगे छोटे भाई को उतार दिया मौत के घाट

जौनपुर। खुटहन  थाना क्षेत्र के गजेन्द्रपुर गांव मे मंगलवार को हत्या कर खेत मे फेंकी गई युवक की लाश के मामले का पर्दाफास पुलिस ने चौबीस घंटे के  भीतर करते हुए हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के पीछे भाभी से अवैध सम्बन्ध बताया जा रहा है। 
ज्ञातव्य हो कि मंगलवार की सुबह गांव के शिव मंदिर के पास इसी गांव निवासी पुन्नवासी कहार (२०) का शव खेत मे पाया गया। उसके गले मे काला निशान व बायें हाथ की हड्डी कुहनी से टूटी हुई थी। मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु किया। इस ब्लाइंड मर्डर को पुलिस प्रेम प्रपंच या फिर घरेलू हिंसा मानकर आगे बढ़ रही थी। मौके पर डाग स्क्वायड भी बुला लिया। उसने घटनास्थल को सूंघने  के बाद सीधा मृतक के घर आकर खड़ा हुआ।  पुलिस के शक को और पुख्ता कर दिया। इसी आधार पर पुलिस उसके बड़े भाई बालादीन उर्फ बलई पुत्र मोहन कहार को मंगलवार की रात हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरू किया। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा।कड़ा रुख अख्तियार करने पर वह टूट गया।
उसने पुलिस को बताया कि हम छः भाइयो मे सबसे बड़े है। मृतक पुन्नवासी पाँचवा छोटा भाई था। वह अविवाहित था। बहुत दिनो से हमे शक था कि उसका मेरी पत्नी  सुनीता से अवैध संबंध चल रहा है। मैने दोनो पर निगाह रखना शुरू कर दिया। घटना की रात हम गांव के ही एक युवक के साथ  बैठकर शराब पीने के बाद लगभग दस बजे रात को घर पहुंचे। तभी घर के भीतर से अंडर वियर और शर्ट पहने पुन्नवासी को भागता देखा। उसको इस हाल मे देखते ही मेरा शक विश्वास मे बदल गया। मैने उसे पीछे से पकड़ अपने हांथ से उसका गला कसना शुरु कर दिया। वह बेहोश होकर गिर गया। फिर उसे उठाकर मंदिर के पास ले जाकर पटक दिया। वहां खेत मे पड़े मिट्टी के ढेले से उसके सर और बांह पर कई वार किया। जब उसकी सांसे चलना बंद हो गई तो घर आकर सो गया। परिवार के अन्य लोग नींद मे सो रहे थे। उन्हे इसकी भनक तक नही लगी।

Related

featured 1758906456929916162

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item