भासपा ने प्रदर्शन कर सौपा 9 सूत्री ज्ञापन

जौनपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट में जिलाध्यक्ष बृजभान की अध्यक्षता में नौ सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्षन करते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा गया। नौ सूत्रीय मांगों में पिछड़ा, अति पिछड़ा व दलित , अति दलित को तीन तीन भाग में वर्गीकरण करने व अन्य पिछड़ा वर्ग साजाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट जारी करने की मांग की गयी। पार्टी शराब बन्दी व षिक्षा में सुधार लाने, अमीर गरीब व नौकर षाह के बच्चों को एक विद्यालय में समान षिक्षा लेने की मांग किया। पार्टी ने प्रदेष को चार भागों में करने व महाराजा सुहेलदेव की मूर्ति के साथ समस्त महापुरूसों की मूर्ति लखनऊ के अम्बेडकर पार्क में स्थापित करने की मांग की। मनीस सिंह, राहुल सिंह सोलकी, हहरलाल , सन्तोष कुमार, जय प्रकाष राजभर, रजनीष, धीरज पाठक, पन्ना लाल, राजेष , राधिका, सन्त प्रसाद, दषरथ, सुखराम, सुरेष निषाद आदि मौजूद रहे।

Related

news 6918790726987184474

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item