दवा व्यवसायी को पीटकर 32 हजार रुपये बदमाशों में लूटा
https://www.shirazehind.com/2018/11/32.html
मछलीशहर,जौनपुर।कोतवाली
क्षेत्र के टेकारडीह गाँव के निकट बाइक से वसूली कर लौट रहे दवा व्यवसायी
से बदमाशों ने पिटाई कर 32 हजार रुपये नगद, मोबाइल, पर्स एटीएम लूटकर फरार
हो गए।
सिकरारा थाना क्षेत्र कुरनी गाँव निवासी संतोष कुमार मौर्य पुत्र रामलाल मौर्य मछलीशहर पुरानी सरकारी अस्पताल के सामने अपना मेडिकल स्टोर चलाने के साथ दवा सप्लाई का व्यवसाय करते है। मंगलवार रात आठ बजे वह बरसठी थाना क्षेत्र के मिया क चक, बशहरा स्थित मेडिकल स्टोर संचालको से 32 हजार रुपये की वसूली कर अपने एक मित्र सलमान के साथ अपनी बाइक पर लौट रहे थे। वह रात करीब साढ़े आठ बजे कोतवाली के टेकारडीह गाँव निकट पहुंचे थे की दो बाइक से छः की संख्या में मुँह बांधकर पहुँचे बदमाशों ने उनकी बाइक रोककर उनकी पिटाई कर वसूली के 32 हजार रुपये नगद सहित मोबाइल, पर्स व उसमें मौजूद एटीएम लेकर फरार हो गए और उसके बाइक की चाभी बगल खेत मे फेंक दी। इसी बीच उसके साथ उसका मित्र भी उसकी पिटाई देख डरकर वहाँ से भाग गया। व्यवसायी ने किसी ग्रामीण की मदद से रात साढ़े दस बजे फोन से कोतवाली में लूट की सूचना दी। लूट की सूचना पर मौके पर पहुँचे एसपीआरो संजय राय व कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने व्यवसायी की निशानदेही पर जाँच पड़ताल कर दबिश दे रहे है।
सिकरारा थाना क्षेत्र कुरनी गाँव निवासी संतोष कुमार मौर्य पुत्र रामलाल मौर्य मछलीशहर पुरानी सरकारी अस्पताल के सामने अपना मेडिकल स्टोर चलाने के साथ दवा सप्लाई का व्यवसाय करते है। मंगलवार रात आठ बजे वह बरसठी थाना क्षेत्र के मिया क चक, बशहरा स्थित मेडिकल स्टोर संचालको से 32 हजार रुपये की वसूली कर अपने एक मित्र सलमान के साथ अपनी बाइक पर लौट रहे थे। वह रात करीब साढ़े आठ बजे कोतवाली के टेकारडीह गाँव निकट पहुंचे थे की दो बाइक से छः की संख्या में मुँह बांधकर पहुँचे बदमाशों ने उनकी बाइक रोककर उनकी पिटाई कर वसूली के 32 हजार रुपये नगद सहित मोबाइल, पर्स व उसमें मौजूद एटीएम लेकर फरार हो गए और उसके बाइक की चाभी बगल खेत मे फेंक दी। इसी बीच उसके साथ उसका मित्र भी उसकी पिटाई देख डरकर वहाँ से भाग गया। व्यवसायी ने किसी ग्रामीण की मदद से रात साढ़े दस बजे फोन से कोतवाली में लूट की सूचना दी। लूट की सूचना पर मौके पर पहुँचे एसपीआरो संजय राय व कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने व्यवसायी की निशानदेही पर जाँच पड़ताल कर दबिश दे रहे है।