मोहम्मद हसन पी जी कालेज इलेवन 21 रन से हुआ विजयी
https://www.shirazehind.com/2018/11/21.html
जौनपुर। बाल दिवस के अवसर पर मोहम्मद हसन इन्टर कालेज के छात्र छात्राओं को खेल
प्रतियोगिता की गई जिसमे बास्केटबॉल,खो- खो,किक्रेट,बालीबाल अनेक खेल
खिले गए इस मौके पर डाँ अब्दुल क़ादिर खान प्राचार्य मोहम्मद हसन पी जी
कालेज ,मोहम्मद नासिर खान प्रधानाचार्य मोहम्मद हसन इन्टर कालेज, समस्त
प्रवक्तागण मौजूद रहे बच्चे प्रतियोगिता से काफी उत्साहित दिखे और बाल दिवस
के बारे मे जानकारी साक्षा की बाल दिवस स्व पंडित जवाहर लाल नेहरू पूव॔
प्रधानमंत्री की स्मृति पर पुष्प भेंट किया गया प्रतियोगिता मे अलग अलग
कक्षाओं के छात्र- छात्राएँ विजयी हुए प्राचार्य जी के द्रारा पुरस्कार भी
दिया गया अन्त मे मोहम्मद हसन पी जी कालेज इलेवन बनाम मोहम्मद हसन इन्टर
कालेज इलेवन के बीच मैच खेला गया जिस से बच्चों मे काफी उत्साह दिखा सबसे
पहले टास जीत कर पहले बल्लेबाजी की शानदार बल्लेबाज़ी किरमानी ने 34 बाल
खेल कर 68 रन की पारी खेली बल्लेबाज़ अरशद ने 27 बाल खेलकर 48 रन की नाबाद
पारी खेली , इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने गेंदबाजी
अपनी टीम को 3 ओवर मे 24 रन दे कर दो विकेट लिया गेंदबाज़ी शाहिद अलीम ने
तीन ओवर मे 10 रन देकर शानदार गेंदबाज़ी की मोहम्मद हसन पी जी कालेज इलेवन
ने बल्लेबाज़ी करते हुए। 17 ओवर मे 178 रन चार विकेट के नुकसान पर बनाया
लक्ष्य 179 का पीछा करने के लिए मोहम्मद हसन इन्टर कालेज के बल्लेबाज के
लिए रुसदी, फैजी उतरे मैदान मे काफी अच्छी पारी खेली फैजी ने बल्लेबाज़ी
करते हुए 31 बाल खेलकर 56 रन की पाली खेली लेकिन गेंदबाजी मे अजय विक्रम
ने तीन ओवर मे 27 रन दे कर एक विकेट लिया , गेंदबाज़ी करने आए डाँ अब्दुल
क़ादिर खान प्राचार्य मोहम्मद हसन पी जी कालेज ने तीन ओवर मे 22 रन दे कर
बल्लेबाज फैजी, और शाहिद अलीम को पवेलियन भेज दिया मोहम्मद हसन इन्टर कालेज
इलेवन 17 ओवर मे 158 रन छः विकेट के नुकसान पर ही बना पाई और मोहम्मद हसन
पी जी कालेज इलेवन 21 रन से विजयी हो गई मैन ऑफ द मैंच किरमानी को दिया
गया।