15 नवम्बर को मनाया जायेगा गोपाष्टमी पर्व

  जौनपुर। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 विरेन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड के एक ग्राम मे 15 नवम्बर को गोपाष्टमी पर्व मनाया जायेगा और वही पर प० दीन दयाल पशु आरोग्य मेला का भी आयोजन किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम मे क्षेत्र की देशी नस्ल की दुधारू गायो की दुग्ध उत्पादन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा और सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन वाली 03 गाये चयनित कर पुरस्कार हेतु शासन को भेजा जायेगा।   मेला मे पशुओ की चिकित्सा, बधियाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, लघु शल्य चिकित्सा, बांझपन चिकित्सा एवं टीकाकरण आदि कार्य के बाद पशुपालक गोष्ठी की जायेगी, जिसमे पशुपालन विभाग द्वारा चलायी जा रहे विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी जायेगी।  मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने क्षेत्र के पशुपालको से कार्यक्रम मे अधिक से अधिक संख्या मे प्रतिभाग करने की अपील किया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम मे अधिक से अधिक पशुपालक प्रतिभाग कर लाभ उठाये। 15 नवम्बर 2018 को जलालपुर के नेवादा, करंजाकला की भैंसनी, सोंधी की परासिन, खुटहन की मरहट, सुइथाकला की सरपतहा, बदलापुर की कमालपुर, महराजगंज की राजापुर, सुजानगंज की मुस्तफाबाद, मुगराबादशाहपुर की सजईकला, मछलीशहर की करौरा, बरसठी की भदरांव, रामनगर की पिपरिया, रामपुर की सेहरा, बक्सा की हैदरपुर, सिकरारा की सेमरी, डोभी की धनरखा, मुफ्तीगंज की पेसारा, धर्मापुर की पौना मे और 17 नवम्बर   को सिरकोनी की सादीपुर, केराकत की गोबरा एवं शीतलगंज की उपिराई मे कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
        

Related

news 7511133306813181008

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item