D.M समेत सभी आला अफसरों ने लगाया झाड़ू
https://www.shirazehind.com/2018/09/dm.html
जौनपुर। स्वच्छता पखवारा के तहत आज जिलाधिकारी समेत सभी आला अफसरो ने कलेक्ट्रेट परिसर में झाडू लगाया। अफसरो के हाथ में झाडू आते ही कर्मचारियों ने भी साफ सफाई शुरू कर दिया। देखते ही देखते पूरा परिसर चमक उठा। इस दरम्यान कचेहरी परिसर में चाय पान की दुकानो द्वारा अतिक्रमण करके छप्पर हटवाया गया साथ ही हिदायत दिया गया कि अब ये लोग अतिक्रमण न करे साफ ही अपने अपने प्रतिष्ठानों , कार्यालयो में का स्वच्छ रखे। डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी ने उपस्थित लोगो स्वच्छता की शपथ दिलाने के बाद कहा कि यह अभियान दो अक्टुबर तक चलता रहेगा। सभी अधिकारी कर्मचारी खुद अपने अपने कार्यालयों में झाडू लगाये और अपने आसपास रहने वाले लोगो को साफ सफाई रखने के लिए प्ररेरित करे।
अरविन्द मलप्पा बंगारी डीएम जौनपुर
अरविन्द मलप्पा बंगारी डीएम जौनपुर