नशामुक्ति के लिए निकाली जागरूकता रैली
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_994.html
जौनपुर। नशा व्यक्ति व समाज दोनों को खोखला बना देती है स्वस्थ व्यक्ति ही अच्छे समाज का निर्माण कर सकता है आज की युवा पीढ़ी दृगभ्रमित है। उन्हें सही मार्गदर्शन की आवश्यक्ता है युवाओं को अपनी सोच सकरात्मक बनानी होगी क्योंकि आज का युवा ही देश का भविष्य है। नशा करने वाला व्यक्ति खुद के साथ ही अपने परिवार को भी बर्बाद करता है। हम सभी को इसके लिए जागरूक होना होगा। यह बाते जेसीआई क्लासिक द्वारा जेसी सप्ताह के पांचवें दिन नशा निषेध जागरूकता रैली को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि राजा श्री कृष्ण दत्त इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री डॉ. सत्यराम प्रजापति ने कही। संस्थाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर की अध्यक्षता में नगर के अटाला मस्जिद से एक रैली नशामुक्ति के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई एतिहासिक शाही किला के समीप इण्टर कॉलेज के प्रांगण में समाप्त हुआ। रैली में एनसीसी के बच्चों का विशेष सहयोग रहा। रैली में शामिल लोग माईक द्वारा व हाथों में श्लोगन लिखी तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक कर रहे , अजय गुप्ता, संजीव साहू, सुजीत अग्रहरी , श्याम जी सेठ, विनोद गुप्ता, रवि शर्मा, अमित पाण्डेय, अभिताष गुप्ता इत्यादी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।