सम्पादक मण्डल जौनपुर ने चुनाव को लेकर की बैठक
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_982.html
जौनपुर।
सम्पादक मण्डल की बैठक मंगलवार को कलेक्टेªट परिसर में स्थित पत्रकार
भवन के सभागार में सम्पन्न हुई। अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में
आयोजित बैठक में अगले सत्र के चुनाव पर चर्चा करते हुये चुनाव सम्बन्धित
बैठक के लिये आगामी 3 अक्टूबर दिन बुधवार तय की गयी। साथ ही बताया गया कि
उक्त बैठक मंे वर्तमान सत्र के आय-व्यय की प्रस्तुति के अलावा चुनाव में
हिस्सा लेने के लिये पात्रता भी तय की जायेगी। अन्त में देश के प्रख्यात
साहित्यकार/पत्रकार भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एवं वाराणसी से प्रकाशित
हिन्दी दैनिक समाचार पत्र गाण्डीव के सम्पादक राजीव अरोड़ा के निधन पर शोक
जताया गया। बैठक का संचालन महामंत्री रामजी जायसवाल ने किया। इस अवसर पर
विजय प्रकाश मिश्र, वीरेन्द्र मिश्र विराट, शम्भूनाथ सिंह, राकेशकांत
पाण्डेय, मंगला प्रसाद तिवारी, विरेन्द्र गुप्ता, चन्द्र मोहन, अरूण यादव,
अरविन्द पाण्डेय, डा. ब्रजेश यदुवंशी, डा. यशवंत गुप्ता, छोटे लाल सिंह,
रवीन्द्र नाथ श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, सरदार जोगेन्द्र सिंह, शशिकांत
मौर्य, मो. रऊफ, सूरज साहू, सै. नौशाद अली, महेन्द्र गुप्ता सहित तमाम
सम्पादक उपस्थित रहे।