क्रमिक भूख हड़ताल समाप्त
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_98.html
जौनपुर । मछलीशहर के किसानों की मांगों को लेकर 188 दिनों से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की चल रहा क्रमिक भूख हड़ताल मंगलवार को समाप्त हो गया ।अधिकारियों व भाकपा प्रतिनिधिमण्डल के बीच हुई वार्ता के बाद मांगों के मानने के बाद निर्णय लिया गया । तहसील परिसर में हुई भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं बैठक में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों व अधिकारियों कर्मचारियों में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण देश की जनता परेशान है । पट्रोल डीजल के बढ़ते मूल्य के कारण मंहगाई चरम पर है ।देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है । बेरोजगारी बढ़ रही है ।जातीय व साम्प्रदायिक विद्वेष को बढ़ावा मिल रहा है । सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को न मिलकर अधिकारियों दलालों की मकड़जाल में फंसा है । कामरेड जय प्रकाश सिंह,सुभाष पटेल,राम नाथ यादव,जगन्नाथ शास्त्री,सन्दीप शर्मा,कृष्ण नरायण,विजय राजभर,सालिग राम पटेल,लालमनि सिंह,लालजी यादव ने बिचार व्यक्त किया । अध्यक्षता ब्रह्मा पटेल व संचालन सुभाष गौतम ने किया ।