आठ किलोमीटर तक लगा भीषण जाम
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_976.html
जौनपुर । भादोछठ मेले में उमड़ी भीड़ की वजह से रविवार को शाहगंज मार्ग पर पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के दोनो तरफ आठ किलोमीटर तक भीषण जाम लग गया। इसमें हजारों लोग फंस गये और आस पास के गांवो की भी सड़को पर भारी भीड़ लगी रही। सरायख्वाजा के ऐतिहासिक भादोछठ मेले के चलते पुलिस ने रूट डायवर्ट किया था। पूर्वाचल विश्वविद्यालय चैकी के पास से सुबह से भारी वाहनों पर रोक लगा दी। उधर डायवर्जन रूट कुकङीपुर -वाया करंजाकला पर ट्रकों के फसने आवागमन बन्द हो गया। उसमें बड़ी गाड़ियां फंस गई। इसके बाद पूर्वांचल से लेकर सिद्धीकपुर, खानपुर तक सड़क पर मार्ग अवरूद्ध हो गय। कोरिडीहा से लेकर जपटापुर तक भारी जाम से लोग जूझ रहे हैं। धीरे धीरे जाम का सिलसिला बढ़ता गया लोगों के आवागमन में भी परेशानी हो गई। तमाम लोगों ने शाहंगज व खेतासराय जाने से तौबा कर लिया।