मंत्री गिरीश यादव के साथ पालिका परिवार ने लगाया झाड़ू

जौनपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाये जाने हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन में 15 सितम्बर तक 2 अक्टूबर तक एक पखवारे का स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत कार्यक्रम चल रहा है। इसी क्रम में रविवार को राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद जौनपुर द्वारा प्रातः 7 से साढ़े 8 बजे तक भण्डारी वार्ड के मलिन बस्ती भण्डारी में सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही नागरिकों को घर, मोहल्ला आदि को सदैव साफ बनाये रखने, कूड़े के निस्तारण हेतु कूड़ेदान रखने एवं उसे पालिका द्वारा निश्चित स्थल पर रखे गये कन्टेनर में कूड़े को डालने, तितर-बितर कर न फेंकने हेतु जागरूक किया गया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी कृष्ण चन्द्र, कर अधीक्षक ओपी यादव, सफाई निरीक्षक हरिश्चन्द्र यादव, अवर अभियंता जल सुरेन्द्र प्रसाद यादव, कार्यालय अधीक्षक अनिल यादव ने नागरिकों की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान किया। इस अवसर पर तमाम अधिकारी, कर्मचारी, राजनीतिज्ञ, समाजसेवी, क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

Related

news 7934911558113364702

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item