ट्रेन से कटकर युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_96.html
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के इजरी गांव के समीप वाराणसी जफराबाद रेल प्रखंड के अपलाइन पर रविवार को अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। बताते हैं कि रेलवे लाइन के किनारे युवक पशु चरा रहे थे कि रेलवे ट्रैक के किनारे क्षत-विक्षत शव देखकर शोर मचाया तो पास-पड़ोस के लोग जुड़ गये। उन्होंने घटना की सूचना थाने पर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए शिनाख्त कराया। मृतक की शिनाख्त 18 वर्षीय आशू यादव पुत्र धर्मेंद्र यादव निवासी कोतवालपुर के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया।