शहीद स्मारक परिसर में सोमवार को लगेगा मेला
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_951.html
जौनपुर। सोमवार 17 सितम्बर को प्रातः 9 बजे
से दोपहर 2 बजे तक शहीद स्मारक परिसर हौज (शिवाला) जफराबाद जौनपुर में
श्रद्धांजलि समारोह एवं शहीद मेला/प्रदर्शनी का आयोजन जिलाधिकारी जौनपुर की
अध्यक्षता में किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री नगर
विकास, अभाव सहायता एवं पुनर्वास उ.प्र. गिरीश चन्द्र यादव, विशिष्ट अतिथि
विधायक जफराबाद डॉ0 हरेन्द्र प्रसाद सिंह एवं सांसद मछलीशहर रामचरित्तर
निषाद होगे।
उक्त
जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक रतन सिंह परमार ने बताया कि शहीद मेला
प्रदर्शनी में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, श्रम विभाग, कृषि विभाग द्वारा
कैम्प लगाकर (गरीब, मजदूर, किसान, असहाय, बेरोजगार व मजबूर) को पात्र होने
पर लाभान्वित करने हेतु चयन किया जायेगा। उन्होंने लाभार्थियों से अनुरोध
किया है कि वे अपना आधार कार्ड, पैनकार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी एवं पासपोर्ट
साइज के फोटो व मोबाइल नम्बर साथ में अवश्य लावें।