मानदेय के लिए गरजे वित्तविहीन शिक्षक

 जौनपुर। मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर 13 सितम्बर को लखनऊ के ईको गार्डेन में आयोजित धरने की सफलता के लिए माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा की बैठक मंगलवार को माता- पिता इण्टर कालेज में जिलाध्यक्ष राजेश मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में लखनऊ में आयोजित धरने को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई।बैठक में अलग- अलग पदाधिकारियों को जिम्मेदारी जगह जगह से शिक्षकों को ले जाने की जिम्मेदारी दी गई। साथ ही संगठन की सदस्यता व सरकार से आर- पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयारी एवं सांगठनिक रूप रेखा पर भी महत्वपूर्ण चर्चा हुई। बैठक के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य महासभा के प्रांतीय प्रधान महासचिव अखिलेश सिंह ने कहा कि 13 सितम्बर को जिले के सभी वित्तविहीन विद्यालय बंद करके सभी शिक्षक लखनऊ पहुंचे। उन्होंने कहा कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी व संजय मिश्र द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री से वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय के संदर्भ में बात हुई है,लेकिन वे हर बार की तरह ही आश्वासन की घुट्टी पिला रहे है। उन्होंने कहा कि पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन महिलाओं ने विरोध करते हुए मुंडन कराया जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गैरजिम्मेदाराना बयान दिया है। जिसकी सभी शिक्षकों द्वारा निंदा की गई है। जिलाध्यक्ष श्री गुप्त ने कहा कि भाजपा सरकार जब सत्ता में आई तो लगा कि वित्तविहीन शिक्षकों के दुर्दिन अब समाप्त हो जायेगा। लेकिन यह सरकार तो शिक्षकों को मिलने वाला मानदेय भी अकारण बन्द कर दिया। अब मानदेय के लिए आर- पार की लड़ाई लड़नी होगी। बैठक में श्याम धर मिश्र, अंकुर दूबे, मनोज पटेल, विनोद यादव, राजीव यादव, विकाससिंह, रामभवन यादव, ओमप्रकाश सिंह, रोहित दूबे सहित भारी संख्या में वित्तविहीन शिक्षक, प्रधानाचार्य व प्रबन्धक मौजूद रहे।

Related

news 9024956125362522633

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item