विधायक आवास के सामने सड़क नहीं हो सकी गड्ढा मुक्त

जौनपुर । जब विधायक के आवास के सामने की सड़क गड्ढामुक्त नहीं हो पा रही है तो अन्य जगहों की बात ही क्या करना। फिलहाल यह वाक्य नगर के विशेषरपुर चौराहे पर लोगों की जुबान से आये दिन सुनाई दे रहा है। विशेषरपुर चैराहे से होकर निकली शाहगंज हाईवे सड़क पर चैराहे के समीप जगह जगह बड़े बड़े गहरे गड्ढे बन गये है। हाईवे की यह सड़क बरसात की बूंदों को नहीं झेल पाई।और सड़क में जहां कई स्थानों पर गड्ढे बन गये तो थोड़ा और आगे बढ़ने पर सड़क कई स्थानों से किनारे से  टूट रही है।जिससे आये दिन दुर्घटनाए हो रही है।गड्ढे में पानी भरा होने से दो पहिया वाहन सवार भ्रमित होकर गड्ढे में चले जा रहे हैं।और गिरकर चोटिल हो रहे हैं।फिलहाल सड़क पर गड्ढे की यह स्थिति भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र के विशेषरपुर स्थित आवास के सामने ही बनी हुई है।बताया जा रहा है की यह सड़क लगभग तीन साल पहले ही बनी थी।और अभी से इस सड़क विशेषरपुर से लेकर कुत्तुपुर तिराहे तक जगह जगह गड्ढे बन गये है।बरसात को झेलने में असमर्थ हो चुकी शाहगंज हाईवे की सड़क किनारे से कई स्थानों से टूट कर अलग अलग हो गई है।इसी मार्ग से छात्र छात्राओ का शाहगंज हाईवे स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय आना जाना होता है।वही लोडेड बड़ी गाड़ियों का आवागमन भी खूब रहता है। ऐसे में टूटी फूटी,गद्ढेयुक्त सड़क पर दुर्घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं।उधर लोक निर्माण विभाग पैचिंग के नाम पर  सड़क पर बने गड्ढों में कुछ ईंट के टुकड़े डालकर ऊपर से मिट्टी डालकर अपने कार्य की इतिश्री कर ले रहा है।जो की ले देकर खतरनाक ही साबित हो रहा है। हो रही हल्की बरसात से गड्ढे में डाली गई मिट्टी बह जा रही है और ईंट टुकड़े ठोकर बन जा रहे हैं। आस पास लोग चर्चा करते देखे जा रहे हैं की जब भाजपा विधायक के आवास के सामने ही सड़क गड्ढामुक्त नहीं हो पा रही है तो अन्य जगहों का कहना ही क्या ।

Related

news 417057561431592941

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item