तालाब में डूब रहे किशोर को बचाया गया
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_936.html
जौनपुर । मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जमुहर गांव में मछली पकड़ने के दौरान डूब रहे किशोर को उसके साथियों ने बचाया। किशोर का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उक्त गाव के युवक तालाब में मछली पकड़ने गए थे। उनके साथ ही 10 वर्षीय नीलेश पुत्र उदयराज भी तालाब में मछली पकडने गया था। मछली पकड़ने के दौरान वह पानी में डूबने लगा। पहले तो साथियों ने समझा कि कोई बड़ी मछली मिली है। मगर जब वह कुछ देर तक पानी से बाहर नही आया तो उन्हें डूबने का आभास हुआ तो उसे बाहर निकाला गया। बेहोशी की हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।