मेडिकल कालेज का नाम पद्मश्री डॉ. लालजी सिंह या विकास पुरुष कमला सिंह के नाम से होना चाहिए था : फैसल हसन तबरेज
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_935.html
जौनपुर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सिद्दीकपुर में निर्माणाधीन राजकीय
मेडिकल कालेज का नामकरण स्व. उमानाथ सिंह के नाम पर किये जाने पर कांग्रेस
प्रदेश संयोजक फैसल हसन तबरेज ने कहा कि अगर मेडिकल कालेज के नामकरण करने
की ही जल्दी थी तो जनपद जौनपुर के माटी के लाल, पूरे विश्व में डीएनए फिंगर
प्रिंट के जनक पद्मश्री स्व. डॉ. लालजी सिंह के नाम पर किया जाना चाहिए
था। अगर राजनैतिक क्षेत्र में राजकीय मेडिकल कालेज का नामकरण करना था तो उस
स्थान पर जहां पूर्व सांसद स्व. कमला प्रसाद सिंह ने कताई मिल व उनके अनेक
कार्यों से जिन्हें विकास पुरुष की संज्ञा दी गयी इन दोनों महान शख्सियतों
के नाम से होना चाहिए था। पहले से ही स्व. उमानाथ सिंह के नाम से जिला
चिकित्सालय, विश्वविद्यालय में इंजीनियर कालेज सहित कई संस्थानों के नाम
हैं। अगर भाजपा की मानसिकता अटल जी के प्रति भी ईमानदारी से होती तो इस
राजकीय मेडिकल कालेज का नाम पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी जी
के नाम से करते तो जौनपुर से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होती। उन्होंने कहा
कि उनके आगमन को लेकर युवाओं और जिले के लोगों को काफी उम्मीद थी कि लेकिन
उन्होंने जनता को निराश किया।