फरार पांच हजार के इनामिया सतीश गौतम गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_932.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना परिसर से गत 10 सितंबर की भोर में हथकड़ी
सरकाकर पुलिस कस्टडी से फरार पांच हजार के इनामिया गैंगस्टर सखैला गांव
निवासी सतीश गौतम को सात दिन बाद ही पुलिस ने पुन: गिरफ्तार कर लिया। फरार
होने के बाद से ही उसके और पुलिस के बीच चूहे-बिल्ली का खेल चल रहा था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक फरार सतीश गौतम को मुखबिर की सूचना पर रविवार की रात थाना क्षेत्र के प्रसाद तिराहे के पास से उस समय धर दबोचा जब वह कहीं भागने की फिराक में था। मालूम हो कि पांच हजार के पुरस्कार घोषित सतीश गौतम को गत 8 सितंबर की रात में पुलिस ने गोड़हरा पुलिया से गिरफ्तार किया था। उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में लूट व चोरी के कई मामले दर्ज हैं। इन्हीं मामलों में पूछताछ के लिए चालान से पूर्व पुलिस ने उसे हथकड़ी लगाकर थाना कार्यालय कक्ष में बैठा रखा था। तड़के चार बजे जब पुलिस कर्मी नित्यक्रिया में व्यस्त थे तो वह खुद के पतला-दुबला होने का फायदा उठाते हुए हथकड़ी खिसकाकर फरार हो गया था। इसका पता चलते ही महकमे में हड़कंप मच गया था। तभी से पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। फरार होने के बाद सतीश गौतम सहित थाने के दीवान जमील खां व होमगार्ड नंदलाल के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया था। लापरवाही बरतने के आरोप में दीवान व होमगार्ड को निलंबित कर दिया गया था। सतीश गौतम के फरार होने पर इनाम की राशि बढ़ाकर पांच से पंद्रह हजार रुपये कर दी गई थी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक फरार सतीश गौतम को मुखबिर की सूचना पर रविवार की रात थाना क्षेत्र के प्रसाद तिराहे के पास से उस समय धर दबोचा जब वह कहीं भागने की फिराक में था। मालूम हो कि पांच हजार के पुरस्कार घोषित सतीश गौतम को गत 8 सितंबर की रात में पुलिस ने गोड़हरा पुलिया से गिरफ्तार किया था। उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में लूट व चोरी के कई मामले दर्ज हैं। इन्हीं मामलों में पूछताछ के लिए चालान से पूर्व पुलिस ने उसे हथकड़ी लगाकर थाना कार्यालय कक्ष में बैठा रखा था। तड़के चार बजे जब पुलिस कर्मी नित्यक्रिया में व्यस्त थे तो वह खुद के पतला-दुबला होने का फायदा उठाते हुए हथकड़ी खिसकाकर फरार हो गया था। इसका पता चलते ही महकमे में हड़कंप मच गया था। तभी से पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। फरार होने के बाद सतीश गौतम सहित थाने के दीवान जमील खां व होमगार्ड नंदलाल के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया था। लापरवाही बरतने के आरोप में दीवान व होमगार्ड को निलंबित कर दिया गया था। सतीश गौतम के फरार होने पर इनाम की राशि बढ़ाकर पांच से पंद्रह हजार रुपये कर दी गई थी।