विसर्जन के लिये बने कुण्ड का कोतवाल ने लिया जायजा
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_929.html
जौनपुर।
हिन्दू धर्म के अग्रदेव भगवान श्री गणेश के पूजनोत्सव की समाप्ति पर 19
सितम्बर दिन बुधवार को विसर्जन होना है। इसी को लेकर जिला मुख्यालय सहित
ग्रामीणांचलों में कुण्ड बनवाने का कार्य तेजी से चल रहा है। केराकत
संवाददाता के अनुसार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय ने अपने मातहतों
के साथ क्षेत्र के नालापार मोहल्ले मंे स्थित नाव घाट पर बनवाये गये कुण्ड
का जायजा लिया। इस दौरान जहां उन्होंने कुण्ड मंे भरे जाने वाले पानी का
अवलोकन किया, वहीं कुण्ड के अगल-बगल की सफाई व्यवस्था के लिये निर्देश
दिया। साथ ही कुण्ड के पास स्थित मन्दिर में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान
उनके साथ तमाम मातहतों सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।