गैस एजेंसी पर छापा

  जौनपुर। मछलीशहर नगर स्थित शंकर गैस एजेंसी पर देर शाम गुरुवार की सायं डीएसओ के नेतृत्व में छापेमारी की गई। उज्ज्वला लाभार्थियों की शिकायत पर यह जांच हुई। इस दौरान देर रात तक सिलेंडर की जहां नाप तौल होती रही वहीं अभिलेख भी खंगाले गए।
डीएसओ के नेतृत्त्व में टीम ने बुधवार को कार्यालय का कागजात देखा। उसके बाद गोदाम के अंदर पहुंच उज्ज्वला कनेक्शन के तहत गैस लेने आए लाभार्थियों का सिलेंडर की नाप तौल करते रहे। ये सारे सिलेंडर उज्ज्वला लाभार्थियों को देने के लिए तौलकर रखा गया था। आज गैस एजेंसी पर पहुंचे सभी उज्ज्वला लाभार्थियों को दूसरे दिन गैस सिलेंडर देने की बात कहकर वापस लौटा दिया गया था। छापेमारी के दौरान सभी गैस सिलेंडर की तौल की जा रही है। कितने सिलेंडर में कितनी गैस कम है इसकी जांच कर सभी का नाप तौल डायरी में लिखा जा रहा था। डीएसओ अजय प्रताप  ने बताया कि जब तक पूरे सिलेंडरों की तौल नहीं हो जाएगी तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता। गोदाम में रखे सभी सिलेंडर की जांच की जानी है।

Related

news 2373026753723483355

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item